सैमसंग ने अपनी ए सीरीज का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy A51 को भारत में लॉन्च किया है। गैलेक्सी ए51, पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ए50एस का अपग्रेडेड वर्जन है। सैमसंग गैलेक्सी एस51 की कीमत 23,999 रुपये है और यह फोन 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिल रहा है। गैलेक्सी ए51 में इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है जो कि सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 की तरह है। फोन की डिजाइन तो कमाल की है लेकिन क्या कैमरा भी जबरदस्त है। आइए कैमरा रिव्यू में जानते हैं और कुछ फोटो सैंपल भी देखेंगे।
गैलेक्सी ए51 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ के लिए है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ आपको प्रो (मैनुअल), पैनोरमा, फूड, हाइपरलैप्स, सुपल स्लो और स्लो मोशन जैसे मोड्स मिलते हैं। कैमरे के साथ बिक्सी विजन और एआर डूडल का भी सपोर्ट है।
आजकल अधिकतर स्मार्टफोन को मैक्रो लेंस के साथ लॉन्च किया जा रहा है। सैमसंग ने भी इस फोन में मैक्रो लेंस दिया है जो कि 5 मेगापिक्सल का है। मैक्रो लेंस से आप किसी भी छोटी चीज की फोटो बेहद ही करीब यानी 4-5 सेंटीमीटर से क्लिक कर सकते हैं। गैलेक्सी ए15 का मैक्रो लेंस बढ़िया है। पर्याप्त रौशनी में फोटो अच्छी क्लिक होती है लेकिन कम रौशनी में कैमरा संघर्ष करता है। यह फोटो दिन की रौशनी में क्लिक की गई है। फोटो क्लियर है और जूम करने पर भी पिक्सलेट नहीं हो रही है। फूल के किनारे पर रूई का एक फाहा है जिसे साफतौर पर देखा सकता है।
इस फोन में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का जो डिफॉल्ट रूप से ऑन होता है। अधिकतर 48 मेगापिक्सल वाले कैमरे में 48 मेगापिक्सल के लेंस को मीनू बार से ऑन करना पड़ता है लेकिन गैलेक्सी ए51 में ऐसा नहीं है। अन्य फोन के 48 मेगापिक्सल वाले लेंस को आप जूम नहीं कर सकते, लेकिन गैलेक्सी ए51 का लेंस 10एक्स जूम होता है। कैमरे से क्लिक की गई फोटो में रंग ठीक-ठाक आते हैं।
जहां तक वाइड एंगल का सवाल है तो इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। अल्ट्रा वाइड एंगल काफी एरिया को कवर करता है। सैंपल के तौर पर आप इन दोनों फोटो को देख सकते हैं, हालांकि वाइड एंगल में फोटो थोड़ी धुंधली रहती है।
सैमसंग गैलेक्सी ए51 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है लेकिन कैमरा औसत है। फोटो में डीटेल्स की कमी रहती है और स्मूथनेस कुछ अधिक है। स्कीन टोन भी बहुत ज्यादा रहती है। सेल्फी के साथ काफी न्वाइज भी देखने को मिलती है। कुल मिलाकर कहें तो सेल्फी ने हमें निराश किया।
सैमसंग ने अपने इस फोन में नाइट मोड भी दिया है जिसे आप कैमरा सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं। गैलेक्सी ए15 से नाइट मोड में अच्छी फोटो आती है। ऊपर की सैंपल फोटो को देखकर आप अंतर समझ भी सकते हैं, हालांकि अन्य कंपनियों के फोन की तरह गैलेक्सी ए51 के नाइट मोड में डीटेलिंग की थोड़ी कमी है।
अब जहां तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सवाल है तो गैलेक्सी ए51 के कैमरे से आप अल्ट्रा एचडी यानी 3840×2160 पिक्सल यानी 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, हालांकि 4के वीडियो में आपको स्टेबलाइजेशन नहीं मिलता है। वहीं जब आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड करते हैं आपको वीडियो स्टेबलाइजेशन मिलता है। पर्याप्त रौशनी में गैलेक्सी ए51 का कैमरा बढ़िया वीडियो रिकॉर्डिंग करता है लेकिन कम रौशनी में कैमरा निराश करता है। कम रौशनी में वीडियो की डीटेलिंग में कमी रहती है। वीडियो रिकॉर्डिंग में ऑटो फोकस परेशान करता है। कई बार यह सब्जेक्ट पर फोकस होता है और कई बार नहीं होता है। कुल मिलाकर कहें तो स्टेबलाइजेशन के साथ गैलेक्सी ए51 का कैमरा बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
नोट- सभी फोटो की साइज वेब के हिसाब से छोटी की गई है।
निष्कर्ष- कुल मिलाकर कहें तो सेल्फी को छोड़ दें तो सैमसंग गैलेक्सी ए51 का कैमरा आपको निराश नहीं करेगा।
सैमसंग ने अपनी ए सीरीज का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy A51 को भारत में लॉन्च किया है। गैलेक्सी ए51, पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ए50एस का अपग्रेडेड वर्जन है। सैमसंग गैलेक्सी एस51 की कीमत 23,999 रुपये है और यह फोन 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिल रहा है। गैलेक्सी ए51 में इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है जो कि सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 की तरह है। फोन की डिजाइन तो कमाल की है लेकिन क्या कैमरा भी जबरदस्त है। आइए कैमरा रिव्यू में जानते हैं और कुछ फोटो सैंपल भी देखेंगे।
Samsung Galaxy A51 का कैमरा स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A51 Camera Review – फोटो : amar ujala
गैलेक्सी ए51 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ के लिए है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ आपको प्रो (मैनुअल), पैनोरमा, फूड, हाइपरलैप्स, सुपल स्लो और स्लो मोशन जैसे मोड्स मिलते हैं। कैमरे के साथ बिक्सी विजन और एआर डूडल का भी सपोर्ट है।
Samsung Galaxy A51 Camera Review: मैक्रो लेंस
Samsung Galaxy A51 Camera Review – फोटो : amar ujala
आजकल अधिकतर स्मार्टफोन को मैक्रो लेंस के साथ लॉन्च किया जा रहा है। सैमसंग ने भी इस फोन में मैक्रो लेंस दिया है जो कि 5 मेगापिक्सल का है। मैक्रो लेंस से आप किसी भी छोटी चीज की फोटो बेहद ही करीब यानी 4-5 सेंटीमीटर से क्लिक कर सकते हैं। गैलेक्सी ए15 का मैक्रो लेंस बढ़िया है। पर्याप्त रौशनी में फोटो अच्छी क्लिक होती है लेकिन कम रौशनी में कैमरा संघर्ष करता है। यह फोटो दिन की रौशनी में क्लिक की गई है। फोटो क्लियर है और जूम करने पर भी पिक्सलेट नहीं हो रही है। फूल के किनारे पर रूई का एक फाहा है जिसे साफतौर पर देखा सकता है।
Samsung Galaxy A51 Camera Review: मेन कैमरा
Samsung Galaxy A51 Camera Review – फोटो : amar ujala
इस फोन में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का जो डिफॉल्ट रूप से ऑन होता है। अधिकतर 48 मेगापिक्सल वाले कैमरे में 48 मेगापिक्सल के लेंस को मीनू बार से ऑन करना पड़ता है लेकिन गैलेक्सी ए51 में ऐसा नहीं है। अन्य फोन के 48 मेगापिक्सल वाले लेंस को आप जूम नहीं कर सकते, लेकिन गैलेक्सी ए51 का लेंस 10एक्स जूम होता है। कैमरे से क्लिक की गई फोटो में रंग ठीक-ठाक आते हैं।
Samsung Galaxy A51 Camera Review: अल्ट्रा वाइड एंगल
Samsung Galaxy A51 Camera Review – फोटो : amar ujala
जहां तक वाइड एंगल का सवाल है तो इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। अल्ट्रा वाइड एंगल काफी एरिया को कवर करता है। सैंपल के तौर पर आप इन दोनों फोटो को देख सकते हैं, हालांकि वाइड एंगल में फोटो थोड़ी धुंधली रहती है।
Samsung Galaxy A51 Camera Review: फ्रंट कैमरा
Samsung Galaxy A51 Camera Review – फोटो : amar ujala
सैमसंग गैलेक्सी ए51 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है लेकिन कैमरा औसत है। फोटो में डीटेल्स की कमी रहती है और स्मूथनेस कुछ अधिक है। स्कीन टोन भी बहुत ज्यादा रहती है। सेल्फी के साथ काफी न्वाइज भी देखने को मिलती है। कुल मिलाकर कहें तो सेल्फी ने हमें निराश किया।
Samsung Galaxy A51 Camera Review: नाइट मोड
Samsung Galaxy A51 Camera Review – फोटो : amar ujala
सैमसंग ने अपने इस फोन में नाइट मोड भी दिया है जिसे आप कैमरा सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं। गैलेक्सी ए15 से नाइट मोड में अच्छी फोटो आती है। ऊपर की सैंपल फोटो को देखकर आप अंतर समझ भी सकते हैं, हालांकि अन्य कंपनियों के फोन की तरह गैलेक्सी ए51 के नाइट मोड में डीटेलिंग की थोड़ी कमी है।
Samsung Galaxy A51 Camera Review: वीडियो रिकॉर्डिंग
Samsung Galaxy A51 Camera Review – फोटो : amar ujala
अब जहां तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सवाल है तो गैलेक्सी ए51 के कैमरे से आप अल्ट्रा एचडी यानी 3840×2160 पिक्सल यानी 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, हालांकि 4के वीडियो में आपको स्टेबलाइजेशन नहीं मिलता है। वहीं जब आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड करते हैं आपको वीडियो स्टेबलाइजेशन मिलता है। पर्याप्त रौशनी में गैलेक्सी ए51 का कैमरा बढ़िया वीडियो रिकॉर्डिंग करता है लेकिन कम रौशनी में कैमरा निराश करता है। कम रौशनी में वीडियो की डीटेलिंग में कमी रहती है। वीडियो रिकॉर्डिंग में ऑटो फोकस परेशान करता है। कई बार यह सब्जेक्ट पर फोकस होता है और कई बार नहीं होता है। कुल मिलाकर कहें तो स्टेबलाइजेशन के साथ गैलेक्सी ए51 का कैमरा बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
नोट- सभी फोटो की साइज वेब के हिसाब से छोटी की गई है।
निष्कर्ष- कुल मिलाकर कहें तो सेल्फी को छोड़ दें तो सैमसंग गैलेक्सी ए51 का कैमरा आपको निराश नहीं करेगा।