छग राज्य स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन रायपुर में
राजनांदगांव / कल्लूबंजारी. छुरिया ब्लाक के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुरेटी द्वारा गठित जय लिंगो गोंड़वाना आदिवासी ***** नृत्य दल ग्राम आंको (खोभा) का चयन 14-15 दिसंबर को रायपुर में आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 के लिए किया गया है। गत 8 दिसंबर को बालोद जिला के ग्राम कर्रेझर में आयोजित दुर्ग संभाग स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में दुर्ग संभाग के सभी जिलों के नौ आदिवासी नृत्य दल शामिल हुआ था जिसमें राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार एवं मनमोहक ***** नृत्य प्रस्तुत कर संभाग स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर सम्मान बढ़ाया।
इन स्थानों पर कर चुके है बेहतर प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि अपने गठन के अल्प समय में ही छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के राजनांदगांव, बालोद, डोंगरगढ़, छुरिया, बूचाटोला, कल्लूटोला, गोंदिया, देवरी, चिचगढ़ जैसे छोटे-बड़े शहरों एवं गांवों में अपने ***** नृत्य कला का प्रभावशाली प्रदर्शन कर प्रसिद्धि अर्जित कर चुके हैं।
ये कलाकार है दल में शामिल
जय लिंगो गोंड़वाना आदिवासी ***** नृत्य दल के कलाकारों में संरक्षक गुलाब सिंह उइके, सलाहकार बुक्खू राम सलामे, संचालक समन उइके, अध्यक्ष अशोक सलामे, फूल सिंह ताराम, अजय हुर्रे, सुनालाल घावड़े, विकास उइके, सेवक राम सलामे, मिथलेश सलामे, किशोर हुर्रे, पल्टू हुर्रे, अनिल मंडावी, रूपीता उइके, मंगला कचलामे, लक्षंतीन कोवाची, ममता हुर्रे, उमेश्वरी दर्रो, यामिता उइके, डोनेश्वरी उइके, चमेली मंडावी, मनीषा मंडावी एवं वंशीला हारामी शामिल है। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 के लिए चयनित होने पर संभागीय गोंड़वाना समाज मोहला के अध्यक्ष सुरेश दुग्गा, ब्लाक अध्यक्ष राधेलाल आचले एवं सर्किल अध्यक्ष रामसुख सलामे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी है।
[ad_2]