लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Tue, 04 Feb 2020 07:25 PM IST
छोटी सी बच्ची की नोटबुक के एक पन्ने पर पेंसिल से बनी एक ड्रॉइंग है, जिसमें दो लड़कियां रो रही हैं और एक-दूसरे का हाथ थामे हुई हैं। कमाठीपुरा के स्थानीय नगरपालिका स्कूल की तीसरी क्लास में पढ़ने वालीं सायमा अब इन लड़कियों के गाल पर आंसू के तीन बूंद बना रही हैं और उन बूंदों को थोड़ा गहरा कर रही हैं।
लतिका बताती हैं, “इन्हें अपनी मां की कमी खल रही है।” इसके बाद सायमा फिर से पन्नों पर ड्रॉइंग बनाने में जुट जाती हैं। अब वह एक बर्थडे पार्टी का चित्रांकन कर रही हैं। एक बड़ा केक, मोमबत्ती, गिफ़्ट्स, पंखा और खुशी से चहकते बच्चों से भरा कमरा।