लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Wed, 05 Feb 2020 10:49 PM IST
ऐसा हो सकता है कि किसी औरत ने रेप की शिकायत की हो और उसके मामले में कार्रवाई भी हुई हो जिसके बाद उसे न्याय भी मिल गया हो, लेकिन ऐसे मामलों की भी कमी नहीं है, जिनमें जब किसी औरत ने अपने साथ हुए रेप की शिकायत की तो उसकी जिंदगी हमेशा के लिए तबाह हो गई। अगर आपको ये लगता है कि ऐसा सिर्फ भारत में होता है, तो ऐसा नहीं है।
क्या रेप की शिकायत करने के साथ ही औरत की जिंदगी बर्बाद हो जाती है? इस बात पर एकतरफा कुछ भी नहीं कहा जा सकता। क्योंकि ये सच है कि कुछ औरतों को न्याय मिलता है लेकिन इस सच को भी नकारा नहीं जा सकता कि कुछ औरतों को अपनी बात रखने की भारी कीमत चुकानी पड़ती है।
बीते कुछ सालों में रेप से जुड़े मामलों को लेकर जागरुकता बढ़ी है। कई तो ऐसे मामलों भी सामने आए जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है। प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टन का मामला हो या फिर अभिनेता बिल कोस्बी का केस। इन हाई प्रोफाइल मामलों ने रेप और यौन हिंसा जैसे मामलों को सुर्खियों में ला दिया है। भारत में हुए गैंग रेप के मामलों और स्पेन में भी हुई ऐसी घटनाओं को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने व्यापक रूप से प्रकाशित किया।