नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) की पत्नि ने भले ही बॉलीवुड में एंट्री ना की हो लेकिन चर्चा का मामले में किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नही हैं। उनकी हर तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। मीरा राजपूत(Mira Rajput) अपने लुक्स के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। फिल्मों से दूर होने के बावजूद भी उनका स्टाइलिश लुक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर जाता है। उनके फैंस भी अब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हो रहे है।
मीरा राजपूत से एक इटंरव्यू के दौरान अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, अभी मैं जहां हूं बहुत खुश हूं।’
जाानकारी के मुताबिक, मीरा अपनी घरेलू जिंदगी में बच्चो के साथ काफी खुश है। उन्होने इस बारे में भी बताया कि आपके लिए बच्चों की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है और जब आपके पास दो बच्चे हों तो जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। जब मेरे पास शाहिद जैसा पार्टनर है, इसके अलावा ऐसा परिवार है जो हर वक्त मेरे सपोर्ट के लिए तैयार खड़ा रहता है।’
इसके साथ ही शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में पहले ही बता दिया था, ‘मीरा हर काम करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है। वह जो भी चाहती हैं फ्री होकर कर सकती हैं।’मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही शाहिद कपूर के साथ उनकी क्यूट बॉन्डिंग हमेशा नजर आती है।