लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली, Updated Fri, 21 Feb 2020 08:55 AM IST
क्या आपने कराची हलवा का नाम सुना है या फिर बॉम्बे हलवा का! दिखने में यह हलवा कम बर्फी ज्यादा लगता है, क्योंकि इसे बर्फी के रूप में ही ढाला जाता है। कई लोगों ने बाजार से खरीदकर तो जरुर खाया होगा। ये हलवा आप घर भी तैयार कर सकते हैं। न ज्यादा मेहनत करनी है और न ज्यादा खर्च करना है। कराची हलवा बनाना बहुत ही आसान है, तरीका यहां जान लीजिए: