लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Sun, 02 Feb 2020 12:06 AM IST
एक से 16 फरवरी तक चलने वाले 34वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला शुरू हो चुका है और बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। इस मेले में लोग देश-विदेश की लोक संस्कृतियों से रूबरू हो सकेंगे। इस बार मेले में उज्बेकिस्तान पार्टनर कंट्री के तौर पर शामिल है। पहली बार सूरजकुंड इंग्लैंड के कलाकारों और शिल्पकारों की मेजबानी करेगा। इस बार 40 देशों के कलाकार व शिल्पकार मेले में हिस्सा ले रहे हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे यहां पहुंच सकते हैं और इस मेले की खासियतें क्या है: