ख़बर सुनें
CAMON 15 और CAMON 15 Pro की स्पेसिफिकेशन
दोनों फोन में आपको 6.55 इंच की डॉट डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने दिनभर के बैकअप का दावा किया है। दोनों फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक मिलेगा। कैमन 15 में जहां 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है, वहीं कैमन 15 प्रो में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
ये भी पढ़ेंः आधार कार्ड है तो सिर्फ 10 मिनट में बनेगा पैन कार्ड, ऐसे करें अप्लाई
CAMON 15 और CAMON 15 Pro
कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 48 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और चौथा लेंस वीजीए है। कैमन 15 प्रो में सेल्फी कैमरा पॉप अप स्टाइल में दिया गया है। कैमन 15 में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का और कैमन 15 प्रो में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित अल्ट्रा नाइट मोड दिया गया है। कीमत की बात करें तो कैमन 15 की कीमत 9,999 रुपये और कैमन 15 प्रो की कीमत 14,999 रुपये है। कैमन 15 प्रो के साथ 3,499 रुपये का स्पीकर फ्री में मिलेगा।