अभिनेता टाइगर श्रॉफ Tiger Shroff और श्रद्घा कपूर shraddha kapoor स्टारर फिल्म ‘बागी 3’ Baaghi 3 का ट्रेलर 6 फरवरी को रिलीज होगा। इस बात की जानकारी फिल्म में मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए दी। सामने आए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ एक आर्मी टैंक के सामने खड़े हैं, जबकि उनकी पीठ दर्शकों की तरफ है और हाथ में राइफल थामे हुए नजर आ रहे है। पोस्टर ने निश्चित रूप से प्रशंसकों में उत्साह बढ़ा दिया है। सभी ट्रेलर का बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं।
‘बागी 3’ इस साल 6 मार्च को रिलीज होगी, जिसमें टाइगर और श्रद्धा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म नाडियाडवाला निर्मित और अहमद खान निर्देशित है। यह ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसकी पहली फिल्म ‘बागी’ 2016 और दूसरी ‘बागी 2’ 2018 में रिलीज हुई थी।
गौरतलब है टाइगर श्रॉफ ‘बागी फ्रेंचाइजी’ की पहली फिल्म में श्रद्घा कपूर के साथ और दूससे पार्ट में दिशा पाटनी और अब तीसरी किस्त में फिर श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे।