इंस्ताबुल। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तेईप एर्दोगन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से इदलिब में तुर्की सैनिकों पर सीरियाई हमले के एक दिन बाद फोन पर चर्चा की। सीरिया के सरकारी बलों ने सोमवार को उत्तर पश्चिमी सीरिया में भारी गोलाबारी की जिसमें तुर्की के कम से कम चार सैनिक मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए।
तुर्की मीडिया अनुसार, मंगलवार को एर्दोगन ने पुतिन को बताया कि सीरिया के सरकारी बलों द्वारा किए गए हमले ने सीरिया में शांति के लिए संयुक्त प्रयासों को नुकसान पहुंचाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के नेता ने यह उल्लेख किया है कि तुर्की इस तरह के हमलों के खिलाफ आत्मरक्षा के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना जारी रखेगा। सोमवार को सीरियाई हमले में तुर्की के आठ सैनिकों के मारे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई में तुर्की ने 54 ठिकानों पर हमला किया था। इदलिब क्षेत्र में 76 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई जो सीरिया में विद्रोहियों का अंतिम गढ़ है।