वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यूएन
Updated Sun, 23 Feb 2020 04:42 AM IST
ख़बर सुनें
यूएन के आतंकवाद रोधी प्रमुख ने कहा है कि सस्ते और आसानी सेे मिलने वाले हथियारों का इस्तेमाल बढ़ गया है। ये हथियार दुनियाभर में शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे आतंकवादी समूहों के तेजी के साथ पसंदीदा हथियार बनते जा रहे हैं।
आतंकवाद का विरोध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव व्लादिमीर वोरोंकोव के कहा कि छोटे हथियारों और हल्के शस्त्रों की अवैध तस्करी के खिलाफ अपर्याप्त वैश्विक प्रतिक्रिया है। साथ ही कमजोर सीमाओं के चलते आतंकियों और अपराधियों को एक देश या इलाके से दूसरी जगह इन हथियारों का लाना ले जाना आसान हो जाता है।
उन्होंने कहा कि सस्ते, छोटे व हल्के हथियार पूरी दुनिया में आतंकियों के लिए पसंदीदा बनते जा रहे हैं क्योंकि इन्हें छिपाने और इस्तेमाल करने में काफी सुविधा रहती है। यही कारण है कि छोटे हथियारों की आपूर्ति अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।