नोएडा में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला के व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-51 में रहने वाली एक महिला के पति ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो, मैसेज और तस्वीरें भेजने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दोस्त ने होटल में ले जाकर छात्रा से किया रेप,प्रेग्नेंट होने पर से पोल
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विमल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 51 में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-49 में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी को व्हाट्सएप कॉल कर उसके साथ अश्लील बातें करता है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी को अश्लील वीडियो, अश्लील संदेश तथा अश्लील तस्वीरें भी भेजता है तथा महिला से अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहता है। एसीपी ने बताया कि महिला बहुत डरी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।