ख़बर सुनें
सार
- अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के सर्वर पर हुआ साइबर अटैक
- कोरोना वायरस जुड़े अफवाह फैलाना था मकसद
- अब विभाग के कब्जे में है सर्वर
विस्तार
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ने कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के लिए हैकिंग को अंजाम दिया था। हैकिंग की भनक लगते ही अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) ने एक्शन लिया और साइट को अपने कब्जे में किया। इसके फौरन बाद एनएससी ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विभाग के अधिकारियों को सर्वर में हैकिंग का संदेह तब हुआ, जब उन्हें कोरोना को लेकर एक झूठी रिपोर्ट साइट पर दिखाई दी। इसके बाद उनकी टीम ने तुरंत एक्शन लिया और सर्वर को हैकर्स से मुक्त कराया।
हैकर्स ने स्वास्थ्य विभाग की साइट को हैक करके नेशनल लॉकडाउन की अफवाह फैलाई थी जिसे NSC ने ट्वीट करके फर्जी करार दिया। एनएससी ने ट्वीट करके कहा, ‘राष्ट्रीय तौर पर पृथक किए जाने से संबंधी मैसेज फर्जी हैं। नेशनल लॉकडाउन नहीं है। सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल की ओर से COVID19 के संबंध में ताजा दिशा-निर्देश पोस्ट किए जाएंगे।’