अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन के तहत अमेरिकी संसद के दोनों सदनों हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज और सीनेट को संयुक्त रूप से संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का बड़ा, बेहतर और पहले से कहीं अधिक मजबूत होने का सपना वापस आया है। उन्होंने कहा कि हमारे शक्तिशाली प्रतिबंधों के कारण ईरान की अर्थव्यवस्था खराब काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का यह तीसरा स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन था।
‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब दुनिया में तेल और प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे प्रशासन के तीन साल में ही कामकाजी उम्र वाले 35 लाख लोग कार्यबल में शामिल हुए हैं। चीन के मसले पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन तथा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ हमारे संबंध बेहद अच्छे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम चीन की सरकार को सहयोग दे रहे हैं और कोरोना वायरस से निपटने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
US President Donald Trump: Because of our powerful sanctions Iranian economy is doing very poorly, we can help them make very good&short time recovery but perhaps they’re too proud or foolish to ask for help. We’re here, let’s see which road they choose, it is up to them. (2/2) https://t.co/NoQOgqzbUW
— ANI (@ANI) February 5, 2020
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तीन साल पहले आईएसआईएस के बर्बर लोगों ने इराक और सीरिया में लगभग 20,000 वर्ग मील क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था, आज आईएसआईएस प्रादेशिक खिलाफत 100 फीसदी नष्ट हो गई है और आईएसआईएस के संस्थापक और नेता अल-बगदादी मर चुके हैं।
US President Donald Trump in Washington DC: 3 years ago, the barbarians of ISIS held about 20,000 square miles of territory in Iraq & Syria, today the ISIS territorial caliphate has been 100 % destroyed and the founder & leader of ISIS Al-Baghdadi is dead. pic.twitter.com/fFPOWp26cZ
— ANI (@ANI) February 5, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे शक्तिशाली प्रतिबंधों के कारण ईरानी अर्थव्यवस्था बहुत खराब काम कर रही है, हम उन्हें बहुत अच्छे और कम समय में रिकवरी करने में मदद कर सकते हैं, मगर शायद उन्हें या तो घमंड है या फिर मुर्ख हैं जो मदद के लिए पूछना नहीं चाहते हैं। हम यहां हैं, देखते हैं कि वे कौन सा रास्ता चुनते हैं, यह उनके ऊपर निर्भर है।
उन्होंने आगे कहा कि ईरानी शासन को अपने परमाणु हथियारों पर काम करना छोड़ देना चाहिए। आतंक, मौत और विनाश को फैलाना बंद करना चाहिए और अपने लोगों की भलाई के लिए काम करना शुरू करना चाहिए।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरा प्रशासन हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का बचाव कर रहा है और इस वक्त कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह मैंने इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच शांति के लिए एक शानदार योजना की घोषणा की। यह स्वीकार करते हुए कि पिछले सभी प्रयास विफल हो गए हैं, हमें इस क्षेत्र को स्थिर करने के लिए दृढ़ और रचनात्मक होना चाहिए।