Valentine’s Day 2020 : ‘वैलेंटाइन डे’ आने में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में इस दिन को खास बनाने के लिए कपल्स ने तैयारियां शुरू कर दी होगी। इन तैयारियों में गिफ्ट लेना भी बेहद अहम होता है लेकिन हर कोई अपने पार्टनर को महंगा गिफ्ट नहीं दे सकता है।ऐसे में आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि प्यार जताने के लिए आपको महंगा नहीं बल्कि प्यारभरा गिफ्ट देने की जरुरत है।आइए, जानते हैं बजट गिफ्ट ऑप्शन्स-
रोमांटिक डिनर
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आप अक्सर साथ रहने का मौका गवां देते हैं।ऐसे में इस ‘वैलेंटाइन डे’ अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर पर निकल जाइए।आप चाहें, तो घर में भी कुछ स्पेशल बनाकर रोमांटिक डिनर का माहौल बना सकते हैं।
फोटो फ्रेम
डिजिटल युग में आपकी हर यादें मोबाइल में कैद होकर रह गई हैं।ऐसे में आप मोबाइल या कैमरे में संजोई हुईं यादों को प्रिंट में निकालकर फोटो फ्रेम में लगा सकते हैं।आपका पार्टनर इस गिफ्ट को पाकर जरूर खुश होगा।
बचपन वाली चीजें
बचपन एक ऐसा दौर था, जो हमें उम्र के हर पड़ाव पर याद आता है।ऐसे में बचपन में कुछ पॉपुलर चीजें जैसे, टॉफी, चॉकलेट, बैग, पेन आदि चीजें कलेक्ट करके आप अपने पार्टनर को बॉक्स में रखकर इसे दे सकते हैं।
पेंटिंग
आजकल मार्केट में कई खूबसूरत पेंटिंग्स मौजूद हैं।आप अपने पार्टनर की पसंद के हिसाब से उन्हें पेंटिंग गिफ्ट कर सकते हैं।होम डेकोरेशन के लिए यह सबसे बेस्ट आइटम है।
इनडोर प्लांट
पौधों को सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के आसपास पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए उन्हें इनडोर प्लांट भी गिफ्ट कर सकते हैं।ऑफिस टेबल या घर में रखने के लिहाज से यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है।