विद्या बालन का नाम उन अभिनेत्रियों में शामिल किया जाता है, जो अलग हटकर फिल्में ही नहीं करती बल्कि उनका स्टाइल भी सबसे अलग होता है। विद्या अपना फैशन स्टेटमेंट खुद बनाती हैं। हाल ही में विद्या ने रफल स्टाइल लहंगा-चोली पहनकर फैशनिस्ता को फैशन गोल्स देती हुई नजर आ रही हैं।

रफल लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत नजर आईं विद्या बालन
विद्या की अंगरखा स्टाइल चोली में पोटली बटन लगे हुए थे। इसके साथ सिल्क लहंगा बहुत ही खूबसूरत लग रहा था। डबल लेयर स्टाइल वाला टॉप की सबसे ख़ास बात यह थी कि इसमें बहुत बारीकी से एम्ब्रॉयडरी की हुई थी।

वहीं, विद्या ने अपने लुक को मिनिमल रखते हुए स्टड ईयरिंग्स कैरी किए थे। विद्या का यह स्टाइलिश अवतार इसलिए भी पसंद किया जा रहा है क्योंकि वो ज्यादातर इवेंट्स में साड़ी में कैरी करती हैं।