– रॉस टेलर ( Ross Taylor ) ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाया था
– पहले वनडे में न्यूजीलैंड ( New Zealand ) को 4 विकेट से हरा दिया था
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ( New Zealand ) ने पहले वनडे मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया था। 348 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था और इसमें सबसे बड़ा योगदान न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ( Ross Taylor ) का रहा था। टेलर ने इस मैच में 109 रनों की पारी खेली, जो सिर्फ 84 गेंदों में आए थे।
IND vs NZ: दूसरे वनडे में होगा कांटे का मुकाबला, भारत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति
शतक के बाद जीभ क्यों निकालते हैं टेलर
इस मैच में रॉस टेलर ने जैसे ही शतक पूरा किया तो उन्होंने जीभ निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। रॉस टेलर को मैदान पर इस सेलिब्रेशन के साथ कई बार देखा जा चाका है। आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसी कौन से वजह है, जब रॉस टेलर जीभ निकालर दर्शकों का अभिवादन क्यों स्वीकार करते हैं।
भारत से मिली हार नहीं पचा पा रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, शोएब अख्तर ने दे डाली PCB को नसीहत
2007 में इसका खुलासा किया था टेलर ने
जीभ निकालकर खुशी मनाना अब रॉस टेलर का सिग्नेचर स्टाइल बन चुका है। टेलर ऐसा जश्न बरसों से मनाते आ रहे हैं। इसका खुलासा भी खुद टेलर ने ही किया था। दरअसल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना दूसरा वन-डे शतक लगाया था, तब उनके कई कैच छूटे थे। जब-जब कैच छूटते थे तो उनकी जीभ बाहर निकल आती थी।
टेलर के बेटा और बेटी भी करते हैं ऐसा ही सेलीब्रेशन
टेलर की नन्हीं बेटी मैकेंजी को उनका ऐसा करना काफी अच्छा लगता था। फिर अपनी बेटी को खुश करने के लिए वह हमेशा जीभ निकालकर शतक का जश्न मनाने लगे। ये उनका सिग्नेचर सेंचुरी जश्न स्टाइल हो गया। अब उनका नन्हा बेटा उन्हीं की तरह जीभ निकालता है।