लाइफस्टाइल डेस्क,अमर उजाला,नई दिल्ली, Updated Fri, 14 Feb 2020 02:12 PM IST
बुढ़ापे में कैंसर का जोखिम सबसे ज्यादा रहता है। शोधकर्ताओं ने पहली बार कैंसर और सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (एसटीआई) के बीच सह-संबंध निकाला है, जिसमें बताया गया है कि अगर किसी महिला के दस और उससे ज्यादा सेक्शुअल पार्टनर रहते हैं तो कैंसर का जोखिम दोगुना बढ़ जाता है। जबकि पुरुषों में इसका जोखिम दो तिहाई बढ़ जाता है। गौरतलब है कि कैंसर दुनियाभर में सबसे ज्यादा खतरनाक और जानलेवा बीमारी बनकर उभरी है। अगर सही वक्त पर कैंसर का इलाज नहीं हुआ तो यह बीमारी प्राणघातक बन जाती है।