लाइफस्टाइल डेस्क,अमर उजाला,नई दिल्ली, Updated Tue, 04 Feb 2020 10:21 AM IST
कैंसर की बीमारी को लेकर एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस बीमारी के लक्षण आखिरी स्टेज में पता लगते हैं जिसकी वजह से कई बार मरीज की जान चले जाती है। अगर वक्त पर कैंसर की बीमारी का पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है। कैंसर की जंग को जीतने के लिए ही हर साल चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया जाता है ताकि लोग इस बीमारी को लेकर जागरुक हो सकें। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, हर साल होने वाली छह मौतों में से एक मौत की वजह कैंसर की बीमारी होती है। साल 2018 में कैंसर की बीमारी की वजह से दुनियाभर में 96 लाख से ज्यादा मौतें हुई थी।