ख़बर सुनें
भारत में तेजी से अपनी जगह बना रहे एप हेलो (Helo) ने विश्व कैंसर दिवस के खास मौके पर इंडियन कैंसर सोसायटी (ICS) के साथ मिलकर कैंसर मुक्त भारत अभियान शुरू किया है। इसके लिए कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर #CancerMuktIndia का इस्तेमाल कर रही है। इस अभियान के तहत आईसीएस हेलो को कैंसर से जुड़ी जानकारी साझा करेगी जिनमें कैंसर के लक्षण और इलज से संबंधित जानकारियां होंगी जो कि हिंदी और मराठी में होंगी।
बता दें कि हर साल कैंसर दिवस का आयोजन यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) करता है। UICC के मुताबिक हर साल एक तिहाई कैंसर से जुड़े मामले रोके जाते हैं और इनका इलाज होता है।
कैंसर को लेकर इस साझेदारी का इस साल का थीम मैं हूं और मैं करूंगा है। इस कैंपेन को लेकर कंपनी हेलो ने एप पर भी कई सीरीज शुरू किए हैं जिनमें हेल्दी लाइफस्टाइल, कैंसर के लक्षण, शुरुआती दौर में कैंसर की पहचान शामिल हैं। हेलो एप पर कैंसर की रोकथाम को लेकर #CancerMuktIndia, #CancerMuktDelhi और #CancerMuktMaharashtra हैशटैग का इस्तेमाल हो रहा है।
इस साझेदारी के तहत ICS कैंसर से लड़ने वाले लोगों से अपना अनुभव शेयर करने के लिए अपील कर रही है। 6 फरवरी को कैंसर सरवाइवर्स और हेलो क्रिएटर्स नई दिल्ली में ‘Survivors Day’ का आयोजन भी कर रहे हैं।