लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Tue, 21 Apr 2020 05:03 PM IST
चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है। इटली, अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच दुनिया भर के वैज्ञानिक इसके इलाज ढूंढने में लगे हैं। कोरोना की वैक्सीन का भी ट्रायल हो चुका है, हालांकि अबतक यह जनसाधारण के उपयोग के लिए तैयार नहीं हो सका है। वहीं, वैज्ञानिक इसके वैकल्पिक इलाज के तरीकों पर भी काम कर रहे हैं। वर्ल्ड इनोवेशन डे पर आइए जानते हैं कोरोना के इलाज में प्रयोग हो रहे सेल थेरेपी के बारे में, जिसका अमेरिका और इस्राइल में सकारात्मक परिणाम देखा गया है।