ख़बर सुनें
इसी के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया है। पहले पायदान पर चीन है। इसकी जानकारी रिसर्च कंपनी आईडीसी ने दी है। आईडीसी ने कहा है कि साल 2020 में स्मार्टफोन की बिक्री में वृद्धि 10 फीसदी से कम रहेगी।
साल 2019 में शाओमी ने भारत में सबसे ज्यादा 4.36 करोड़ स्मार्टफोन बेचे जो कि किसी मोबाइल ब्रांड का एक साल में सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड है। पिछले साल शाओमी की बिक्री 9.2 फीसदी और बाजार में हिस्सेदारी 28.6 फीसदी बढ़ी।
Mi Fans! RT my previous tweet to win amazing Xiaomi devices.
RT and tell me why you love Xiaomi with #XiaomiNo1 and #1PhoneBrand hashtags (do tag me!).
🔄 1000 RTs & I’ll give a #RedmiNote8
🔄 1500 RTs: #RedmiNote8Pro
🔄 2000 RTs: #RedmiK20Pro
🔄 3000 RTs: #MiTV 55″#Xiaomi ❤️ https://t.co/JuXaKNsIo6— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) February 8, 2020
वहीं 20.3 फीसदी के साथ सैमसंग दूसरे नंबर पर, 15.6 फीसदी के साथ वीवो तीसरे, 10.7 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर और 10.6 फीसदी के साथ रियलमी पांचवे नंबर पर ही है। चौथी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत बढ़कर 3.69 करोड़ रही।
बता दें कि इससे पहले रिसर्च एजेंसी सीएमआर ने भी अपनी रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक साल 2019 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी की हिस्सेदारी 29 फीसदी, सैमसंग की 23 फीसदी, वीवी की 16 फीसदी, रियलमी की 10 फीसदी और ओप्पो की 8 फीसदी रही है।