मुंबई। अपने धर्म और कामकाज के बीच खुद को कहीं खोती देख जायरा वसीम ( Zaira Wasim ) ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। आमिर खान ( Aamir Khan ) की ‘दंगल’ ( Dangal Movie ) मूवी से पॉपुलर हुई जायरा ने अब एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने कश्मीर के हालात पर अपनी बात लिखी है। इस पोस्ट में पूर्व-एक्ट्रेस ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं। हालांकि इस पोस्ट पर लोगों ने खुद जायरा से ही सवाल पूछ डाले। सहमति और असहमति के कमेंट्स की बौछार होने लगी।
जायरा वसीम ने लिखा है कि कश्मीर पर प्रतिबंध लगाना आसान है। हमें ऐसे संसार में रहना पड़ रहा है जहां हमारी जिंदगी और इच्छाओं को नियंत्रित किया गया है। हमारी आवाजों को क्यों दबा दिया गया है? क्यों हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम कर दिया गया है? हमारी इच्छाओं के खिलाफ लिए गए निर्णयों और हमारी असहमति पर विचार रखना प्रतिबंधित क्यों कर दिया गया है? हम साधारण जीवन क्यों नहीं जी सकते बिना ये बताए कि हमारा भी दुनिया में कोई अस्तित्व है?
जायरा ने अपनी पोस्ट में कहा है कि ऐसे ही उनके हजारों प्रश्न हैं जिनका कोई उत्तर नहीं दिया गया है। जिम्मेदार हमारे संशयों और आशंकाओं को दूर करने का जरा भी प्रयास नहीं करते हैं। लेकिन मैं दुनिया से पूछना चाहती हूं कि हमारी परेशानियों और दमन को कैसे आपने स्वीकार कर लिया है। जायरा कहती हैं कि कश्मीर के ताजा हालात पर मीडिया आपको जो बता रही है उस पर यकीन ना करें। जायरा का मानना है कि मीडिया वहां की स्थिति को सही से नहीं दिखा रही है।
प्रतिक्रियाएं
जायरा की पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट सेक्शन में देना शुरू कर दिया। कई लोगों ने जायरा के विचारों से सहमति जताई तो कुछ ने उन्हीं से सवाल भी पूछ लिए। अधिकतम कमेंट्स जायरा और कश्मीर के ताजा हालातों पर जानकारी चाहने वालों के थे। लोगों ने कमेंट्स में ये भी लिखा कि जल्दी ही हालात अच्छे हो जाएंगे। हालांकि दूसरी तरफ कुछ लोगों ने जायरा को कश्मीरी पंड़ितों की याद दिलाई। कुछ का कहना है कि धारा 370 और 35ए हटाना वहां के लिए अच्छा साबित होगा। कुछ यूजर्स आपस में इस बात को लेकर भीड़ गए कि जायरा का इंटरनेट कैसे चल रहा है? कुछ ने जवाब दिया वीपीएन लेना पड़ता है इंटरनेट के लिए। एक यूजर ने लिखा कि जब सोशल पोस्ट कर आप सरकार के खिलाफ बोल रही हैं तो अभिव्यक्ति की आजादी कैसे नहीं है?